नारायणबगड़ (चमोली)। होली के पर्व पर आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाये रखने को लेकर नारायणबगड रिपोर्टिंग पुलिस चैकी की ओर से आम लोगों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों एवं वाहन चालकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजित कर सभी से होली को शांति और सद्भावना से संपन्न करने की अपील की है।
शुक्रवार को स्थानीय रिपोर्टिंग पुलिस चैकी में पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोभाल के दिशा निर्देश पर चैकी प्रभारी अनिल बैंजोला की अध्यक्षता में एक गोष्ठी की गई। उन्होंने कहा गया कि संपूर्ण जनपद में आगामी होली के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस थानों और पुलिस चोकियों में आम लोगों को जागरूक करने के लिए जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, वाहन चालकों तथा बुद्धिजीवियों के साथ विचार विमर्श कर कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में स्थानीय रिपोर्टिंग पुलिस चैकी में गोष्ठी कै दौरान आम लोगों से पुलिस की ओर से अपील की गई कि होली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, होली को भाईचारे, सद्भाव और शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई। इसी के साथ लोगों को सचेत करते हुए संदेश दिया गया कि होली के पर्व के दौरान सोशल मीडिया में संबंधित किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में संवेदनशीलता बनाए रखने, सांप्रदायिक से संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने, शराब पीकर हुड़दंग न मचाने को कहा गया। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष जयवीर सिंह कंडारी, महामंत्री दिनेश पाल, देवेंद्र मिंगवाल, शिशुपाल बिष्ट, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष महावीर सिंह, नरेंद्र सिंह, पान सिंह आदि मौजूद थे।