देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के सुया गांव में प्रताप व बबीता की शादी के अवसर पर रविवार को दुल्हा दुल्हन ने पौधरोपण कर अपनी शादी का यादगार बनाने हुए पर्यावरण मित्र बलवंत सिंह की अगुवाई में पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने का संकल्प लिया।
पर्यावरण मित्र बलवंत सिंह ने बताया कि वे एक लंबे समय से गांव में एक मुहिम चलाये हुए है। जिसके तहत किसी भी शुभ कार्य पर एक पौधरोपण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे है। और इसी दिशा में उन्होंने प्रताप व बबीता की शादी के अवसर पर गांव में दुल्हा दुल्हन के हाथों पौधरोपण करवाया गया ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अहम भूमिका अदा कर सके। इस मौके पर दुल्हा दुल्हन ने भी ग्रामीणों से पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की तथा रोपे गये पौध को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान लखपत सिंह नेगी, वन पंचायत सरपंच सुरेंद्र सिंह, महिला मंगल दल अध्यक्षा बसंती देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष खिलाप सिंह, प्रताप सिंह, डॉ. राकेश पांडे आदि मौजूद थे।