गोपेश्वर (चमोली)। पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, जलागम प्रबन्धन एवं संस्कृति, मंत्री सतपाल महाराज 28 नवम्बर को चमोली जिले के भ्रमण पर पहुंच रहे है।
जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार चनियाल ने बताया कि मंत्री 28 नवम्बर को अपराहन दो बजे तिलवाडा से प्रस्थान कर गौचर, कर्णप्रयाग व नन्दप्रयाग में कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए जोशीमठ पहुंचकर रात्रि विश्राम जोशीमठ में करेंगे। अगले दिन 29 नवम्बर प्रात 10 बजे भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से जोशीमठ स्थित भाजपा कार्यालय में भेंट करेंगें। तत्पश्चात् साढे दस बजे जोशीमठ में औली में ओपन एअर आईस स्केट्रिग रिक योजना का लोकार्पण, बदीनाथ घाम में कुकिंग एजेंसी का निर्माण कार्य का शिलान्यास, केन्द्रीय वित्त पोषित योजना के अन्तर्गत देवलीबगड़ में विकास कार्याे का लोकार्पण तथा बाबा मोहन उत्तराखण्डी की याद में सिमली के निकट स्मृति द्वार का लोकार्पण करेंगे। मध्यान भोजन के बाद अपराह्न एक बजे जोशीमठ से सोडियाखाल के लिए रवाना होंगे।