जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले में दो दिनों तक हुई बारिश और बर्फवारी के बाद शुक्रवार को मौसम साफ हो गया है। जिससे जहां स्थानीय लोगों को ठंड से राहत मिल गई है। वहीं जिले के पर्यटक स्थल गुलजार हो गये हैं। शुक्रवार को यहां विश्व प्रसिद्ध हिम क्रिड़ा स्थली औली के दीदार को तीन सौ से अधिक पर्यटक पहुंच गये हैं। जिससे यहां पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल गये हैं।
चमोली जिले में बीते बुधवार रात्रि से बदरीनाथ धाम, औली सहित जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फवारी हुई। दो दिनों तक हुई बर्फवारी के बाद शुक्रवार को पूरे दिन जिले में धूप खिली रही। ऐसे में जिले के निचले हिस्सों में जहां दो दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिल गई है। वहीं औली, गोरसों, भेकलताल जैसे पर्यटक स्थल पर्यटकों की आमद से गुलजार हो गये हैं। औली में पूरे दिन बाहरी राज्यों से आये पर्यटकों ने प्राकृतिक नजारों को लुत्फ लेने के साथ ही स्कीइंग का आनंद लिया। दिल्ली से औली पहुंची आरुषी और अनुष्का ने कहा कि उन्होंने पहले बार औली में बर्फ से लकदक पहाड़ देखे हैं। यह उनके लिये नया अनुभव है। कहा कि यह शीतकाल का बेहतरीन डेस्टीनेशन है। जीएमवीएन के रोपवे प्रबंधक दिनेश मलासी ने कहा कि बर्फवारी के बाद औली आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया है।
औली में वाहनों की आवाजाही में हो रही दिक्कत
बर्फवारी के बाद जहां औली पहुंच रहे पर्यटकों की संख्या में बढोत्तरी हो गई है। वहीं जोशीमठ-औली सड़क पर बर्फ जमने से यहां वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें आने लगी हैं। सड़क पर कवांण बैंड से औली तक बर्फ पटी होने से वाहन रपट रहे है। जिसके चलते कई पर्यटक पैदल ही औली पहुंच रहे हैं।