घाट (चमोली)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की चमोली इकाई ने घाट-नंदप्रयाग सड़क चैड़ीकरण को लेकर चल रहे आंदोलन को समर्थन दिया है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शीघ्र आंदोलनकारियों की न्यायोचित मांग पर कार्रवाई न होने चमोली जिले में व्यापारी आंदोलन तेज कर देंगे।
रविवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सेमवाल व जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा में नेतृत्व में जिला कार्यकारणी घाट में चल रहे आंदोलन के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि व्यापार मंडल और टैक्सी यूनियन गैर राजनैतिक संगठन हैं तथा बीते 23 दिनों से न्यायोचित मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार, शासन और प्रशासन की ओर से मांग को अनदेखा किया जा रहा है। जिसके चलते व्यापार मंडल की जिला इकाई की ओर से आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र सरकार की ओर से मामले में सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तो व्यापार मंडल जिले में आंदोलन तेज कर देगा। वहीं इस दौरान पूर्व नगर पंचातय अध्यक्ष मुकेश नेगी ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया है। रविवार को संजय सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह, महाबीर सिंह दानू, कुलदीप सिंह, गोविंद सिंह क्रमिक अनशन पर डटे रहे। इस मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार संघ के प्रदेश संघठन मंत्री दिगपाल सिंह नेगी, जिला कोषाध्यक्ष मोहन सिंह राणा, वीरेंद्र राणा, ज़िला संयोजक विष्णु प्रकाश चमोला, राजेन्द्र नेगी, दिगपाल बिष्ट, हरीश चैहान और राजेश नेगी आदि मौजूद थे।
