पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी में अतिक्रमण हटाने के विरोध में बुधवार को व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा के नेतृत्व में विनायक धार चैराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही उप जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री भेजकर कहा गया है कि ऐसे में व्यापारियों का व्यवसाय नष्ट हो जायेगा जिसका की सीएम को संज्ञान लेना चाहिए।
जिसमें व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत और कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष चैधरी ने कहा पोखरी राष्ट्रीय राजमार्ग से काफी दूरी पर पड़ता है। यहां पर क्षेत्र वासियों के पास आजीविका एवं अपने पालन पोषण का एकमात्र साधन दुकान है। पहाड़ की भौगोलिक की स्थिति मैदानी क्षेत्रों से अलग है, यदि ऐसे में अतिक्रमण हटाया जाता है तो सभी का व्यवसाय समाप्त हो जाएगा। सरकार को जल्द इसका संज्ञान लेना चाहिए। जिससे दुकान व्यवसाय को बचाया जा सके। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, कुंवर सिंह चैधरी, मधुसूदन चैधरी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संतोष चैधरी, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, रमेश चैधरी आदि मौजूद थे।