posted on : April 27, 2021 6:11 pm

गोपेश्वर (चमोली)। व्यापार मंडल गोपेश्वर के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से प्राथमिकता के आधार पर व्यापारियों का कोविड टीकाकरण करने की मांग उठाई है। व्यापार संघ पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप पुरोहित और महामंत्री आयुष चैहान का कहना है कि कोविड संक्रमण के दौरान आवश्यकत वस्तुओं की आपूर्ति को लेकर व्यापारी सर्वाधिक लोगों के सम्पर्क में आ रहे हैं। जिससे व्यापारियों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। जिसे देखते हुए व्यापार मंडल ने जिला प्रशासन से व्यापारियों का प्राथमिकता के आधार सामुहिक टीकाकरण करवाने की मांग की है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!