गोपेश्वर (चमोली)। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की चमोली इकाई ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बाजारों को खोलने की मांग उठाई है। कहा गया बीते वर्ष से लगातार बाजारों पर लग रहे प्रतिबंधों के चले व्यापारियों व उनके कर्मचारियों की स्थिति दयनीय हो गई है। वहीं सरकार की ओर से व्यापारियों के लिये कोई राहत भी नहीं दी गई है।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रकास सेमवाल व गोपेश्वर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंकोला पुरोहित का कहना है कि बाजारों के बंद रहने के चलते 15 माह से व्यापार पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। बावजूद इसके सरकार की ओर व्यापारियों को काई राहत नहीं दी गई है। ऐसे में अब सरकार को व्यापारियों की स्थिति और कोरोना के घटते स्तर को देखते हुए बाजारों को खोलने की अनुमति देनी चाहिए। जिससे व्यापारी अपने व्यापार को पुनः पटरी पर ला सकें। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा, माधव प्रसाद सेमवाल, मोहन सिंह राणा, तापबर नेगी, प्रदीप फरस्वाण, विजय प्रसाद डिमरी, पवन राठौर, जोत सिंह आदि मौजूद थे।