पोखरी (चमोली)। जिले के पोखरी विकासखंड के खंड शिक्षा कार्यालय में गणित विषय को सरल और रोचक बनाने के लिए अबेकस के माध्यम से प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण शिक्षण के तीसरे दिवस शुक्रवार को शिक्षकों को विद्यार्थियों में गुणवत्ता शिक्षा में सुधार तथा गणित विषय को सरल और रोचक बनाने के टिप्स दिये गये।
शिक्षक संतोष बत्र्वाल ने बताया अबेकस के माध्यम से गणित विषय को सरल और रोचक बनाने के लिए शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के तीसरे दिन विधार्थीयों को गणित विषय में सरलता पर चर्चा हुई कार्यशाला में ब्लॉक के 30 शिक्षकों को खेल-खेल में गणित पढ़ाने के गुर सिखाए जा रहे हैं।
डायट समन्वय गोपाल प्रसाद कपरूवान ने बताया कि अबेकस से गणित सीखने पर बच्चों का मानसिक और संज्ञानात्मक विकास होता है। खेल-खेल में गणित सिखाने से विषय के प्रति विद्यार्थियों के मन की धारणा बदल जाती है और वह गणित को जटिल मानने की बजाय उसे आसानी से सीखने लगते हैं। इस अवसर पर बीआरसी राकेश भट्ट, डायट समन्वय, गोपाल प्रसाद कपरूवान, आरती, विजय लक्ष्मी, राजीव कांडपाल, गिरीश सती आदि मौजूद थे।