गोपेश्वर (चमोली)। बद्रीनाथ हाईवे पर लंगासू में तेज हवा से पेड़ गिरने के चलते प्रतिक्षा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे प्रतीक्षालय में बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। सूचना मिलने के बाद तहसील प्रशासन, पुलिस और एसपीआरएस ने मौके पर पहुंचकर घायल को क्षतिग्रस्त प्रतिक्षालय से निकाल 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को बदरीनाथ हाईवे पर लंगासू प्राथमिक विद्यालय के समीप बने प्रतीक्षालय में स्थानीय निवासी गिरीश चंद्र डिमरी (52) पुत्र जयंती प्रसाद डिमरी और अनिल (32) पुत्र दशमू लाल के साथ ही कुछ बच्चे प्रतीक्षालय में बैठे हुए थे। इस दौरान अचानक चली तेज हवा के चलते प्रतीक्षालय के पीछे मौजूद आम का पेड़ टूटकर प्रतिक्षालय पर आ गिरा। जिससे प्रतीक्षालय क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में गिरीश चंद्र डिमरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनिल के पांव में चोट लग गई। सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचकर प्रतिक्षालय में फसे घायल अनिल और मृतक गिरीश चंद्र को निकालकर 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। जबकि प्रतीक्षालय में मौजूद बच्चों के प्रतीक्षालय के क्षतिग्रस्त होने से पहले ही भाग जाने के चलते सुरक्षित बताया जा रहा है।