गोपेश्वर (चमोली)। नीती घाटी के जनजाति समुदाय के लोगों पर सोशल मीडिया के माध्यम से अभ्रद टिप्पणी करने वाले शिक्षक की तीन मार्च तक गिरफ्तारी न किये जाने पर चार मार्च को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन करने को लेकर एक ज्ञापन सोमवार को भोटिया जनजाति के लोगों ने जिलाधिकारी को सौंपा है।
नीती घाटी भोटिया जनजाति समुदाय के पुष्कर सिंह राणा, धन सिंह राणा, धीरेंद्र सिंह गरोडिया, धर्मेंद्र सिंह पाल, दरवान सिंह का आरोप है कि शिक्षक डा. भगवती प्रसाद पुरोहित की ओर से अपने सोशल मीडिया पर भोटिया समुदाय के लोगों पर अभ्रद टिप्पणी की गई थी। जिस पर उनके समुदाय की ओर से जनवरी माह में भी शिकायत दर्ज की थी लेकिन उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई बाद में कागा के प्रधान पुष्कर सिंह राणा ने थाना गोपेश्वर में प्राथमिक सूचना रिपोर्ट बीते 18 फरवरी को दर्ज की है लेकिन लंबा समय गुजर जाने के बाद भी आरोपित शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिससे भोटिया समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने इस संबंध में सोमवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है जिसमें कहा गया है कि यदि तीन मार्च तक भोटिया समाज के लोगों के प्रति अभ्रद टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो चार मार्च को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की होगी।