गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में फायर स्टेशन में शुक्रवार को 1944 को मुम्बई के बन्दरगाह पर खड़े इग्लैण्ड के फोर्ट स्ट्रिकेन नामक 9 हजार टन वाले जहाज में भीषण अग्नि दुर्घटना में शहीद हुए फायर सर्विस कर्मी श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल ने जागरूकता रैली वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
पुलिस अधीक्षक ने अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करने से पहले शहीदों के प्रतीक चिन्ह पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन धारण किया गया। एसपी ने कहा कि हम सभी अभूतपूर्व साहसिक कार्य करने वाले एवं अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर सहर्ष बलिदान करने वाले अग्निशमन कर्मियों के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने एवं उनकी सेवा भावना के अनुरूप कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। एसपी ने अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर अग्नि सुरक्षा सप्ताह के संबंध में प्रचार प्रसार करने के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन दिगंबर उनियाल, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रदीप त्रिवेदी आदि मौजूद थे।