कर्णप्रयाग (चमोली)। बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के समीप पंचपुलिया के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसमें सवार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर चालक के शव को रेश्क्यू कर बाहर निकाला।
शनिवार को रूद्रप्रयाग से रामनगर जा रहा एक ट्रक बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग पंच पुलिया के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिससे उसमें सवार चालक अजगर (35) निवासी रामनगर की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष कर्णप्रयाग जीसी शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर चैकी प्रभारी कमलकांत रतूडी पुलिस टीम और एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे। बताया कि ट्रक रूद्रप्रयाग में सामान उतारने के बाद खाली रामनगर वापस लौट रहा था। ट्रक में चालक के अलावा अन्य कोई सवार नहीं था। मृतक चालक के शव को घटना स्थल से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग लाया गया है। अन्य कार्रवाई की जा रही है।