एनडीपीएस एक्ट के तहत हुआ मामला दर्ज
धूमाकोट (पौड़ी गढ़वाल)। पौड़ी जिले के धूमाकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने छह किलोग्राम अवैध गांजे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढ़वाल, यशवंत चैहान की ओर से नशामुक्त जनपद पौड़ी गढ़वाल अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने और अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाकर वैधानिक कार्रवाई किये जाने के लिए आदेशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार, मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष दीपक तिवाणी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान गुरूवार को नन्हे सिंह और अजय कुमार जाटव को अवैध 06 किलो अवैध गांजा के साथ डिग्री कॉलेज पटौटिया धुमाकोट के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना धुमाकोट पर मामला पंजीकृत किया गया है। पौड़ी गढ़वाल पुलिस की ओर से युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए नशे के कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है। नशे की प्रवृत्ति का रोकथाम के लिए समय-समय पर जागरूक कार्यक्रम व कांउन्सलिंग की जा रही है। जनपद पुलिस द्वारा माह जनवरी-2022 से एनडीपीएस एक्ट के तहत अब तक कुल 12 व्यक्तियों के विरुद्ध 13 अभियोग पंजीकृत कर 06 किलोग्राम अवैध गांजा, 1660 ग्राम चरस एवं 30.65 ग्राम स्मैक बरामद हुयी।