कर्णप्रयाग (चमोली)। जिले के कर्णप्रयाग महाविद्यालय की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का गुरूवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डा. भारती सिंघल और क्रीडा प्रभारी डा. वीरआर अंथवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा की खेलकूद हमारे मानसिक और शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है। उन्होने कहा कि सभी छात्र एंव छात्राओ को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओ मे प्रतिभाग करना चाहिए। प्रथम दिवस की क्रीडा प्रतियोगिताओ का आयोजन गौचर क्रीडा मैदान मे आयोजित की गयी। जिसमें गोला, चक्का, अभाला ,ऊंची कूद, लम्बी कूद, खो-खो प्रतियोगिताओ, के साथ दौड प्रतियोगिता और रिले रेस प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया।
प्रथम दिवस हुई खेल प्रतियोगिताओं के बालिका वर्ग की सौ मीटर दौड मे अमीषा, मेघा, ऋतु ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय, दो सौ मीटर दौड मे अमीषा, सुनयना देवरिया, हेमलता, चार सौ मीटर में सुनयना देवरिया, सविता, पल्लवी, क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। तीन हजार मीटर दौड सविता, हेमलता, पायल, क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।
इसी प्रकार बालक वर्ग की सौ मीटर दौड मे वेदान्त टाकुली, अरविंद कुमार,,ऋषभ राज, दो सौ मीटर दौड मे वेदान्त टाकुली, ऋषभ राज, युवराज सिंह, चार सौ मीटर दौड में ऋषभ राज ,विक्रम सिंह, राहुल सिंह, 15 सौ मीटर दौड मे विक्रम सिंह, राहुल सिंह, ऋषभ राज, पांच हजार मीटर दौड मे विक्रम सिंह, राहुल सिंह, ऋषभ राज, क्रमश प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे।
छात्रा वर्ग की लम्बी कूद मे मेघा प्रथम, अमीषा द्वितीय, नेहा तृतीय रही। इसी प्रतियोगिता के छात्र वर्ग से मनीष बिष्ट, गौरव पोस्ती, अनुराग नेगी, ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह छात्रा वर्ग की ऊंची कूद में नेहा, मेघा, सविता तथा छात्र वर्ग से अनुराग नेगी, वेदान्त ताकुली, मनीष बिष्ट, क्रमशः प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक छात्रा वर्ग से संजना गुसांई,नेहा,करिश्मा नेगी,छात्र वर्ग से मनीष विष्ट, चन्द्रप्रकाश, रितिक क्रमश प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग की चक्का फेंक प्रतियोगिता में ऋतु, सुनैना, करिश्मा तथा छात्र वर्ग से अनुराग नेगी, चन्द्रप्रकाश, अमन कुमार ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग की गोला फेंक मंे सुनैना, गुजन, करिश्मा तथा छात्र वर्ग से अनुराग नेगी, अमन कुमार, शिवम बिष्ट प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार छात्रा वर्ग की भला में संजना गुसाई, नेहा, करिश्मा, तथा छात्र वर्ग से मनीष बिष्ट, चन्द्रप्रकाश, रितिक प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
खेल प्रभारी ने बताया कि द्वितीय दिवस अर्थात नौ दिसम्बर को कैरम, टीटी, बैडमिंटन, शतरंज, बालीबाॅल, रस्सा-कस्सी, प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।