गोपेश्वर (चमोली)। जिला क्रीड़ा विभाग चमोली के तत्वावधान में हाॅकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस पर आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच गोपीनाथ क्लब व बर्फानी ईलेवन के मध्य खेला गया, जिसमें बर्फानी ईलेवन ने गोपीनाथ क्लब को 06-05 से पराजित कर मेजर ध्यानचन्द्र हाॅकी प्रतियोगिता अपने नाम किया। विजेता टीम की ओर से अमन कण्डारी ने मैच के 07वें, 22वें, 25वें मिनट में 03 गोल, अमन गडिया ने 28वें व 30वें मिनट में दो गोल तथा आदित्य नेगी ने मैच के 35वें मिनट में एक गोल का योगदान दिया जबकि उपविजेता की ओर से अभिषेक रावत ने मैच के 32वें, 37 वें, 39वें व 40वें मिनट में 04 गोल तथा सोहन रावत ने मैच के 4वें मिनट 01 गोल का योगदान दिया।
इससे पूर्व अंकों के आधार पर हुए प्रथम सेमीफाइनल में बर्फानी ईलेवन ने हिमालयन ब्वाॅइज को 03-01 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। बर्फानी ईलेवन की टीम की ओर से तरूण पुरोहित ने मैच के 5वें मिनट, अमित भण्डारी ने 12वें मिनट तथा अमन गडिया ने 13वें मिनट में क्रमशः 01-01 गोल तथा हिमालयन ब्वाॅइज की ओर से एक मात्र गोल मैच के 10वें मिनट में आयुष ने किया। द्वितीय सेमीफाइनल में गोपीनाथ क्लब ने पीपी ब्वाॅइज को 02-01 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। गोपीनाथ क्लब की ओर से सोहन रावत ने मैच के 10वें मिनट तथा दीपक कठायत ने मैच के 18वें मिनट में क्रमशः 01-01 गोल किये तथा पीपी ब्वाॅइज की ओर से एक मात्र गोल मैच के 15वें मिनट में अभिषेक ने किया तथा हाॅर्ड लाइन का मैच पीपी ब्वाॅयज व हिमालयन क्बल के मध्य खेला गया, जिसमें हिमालयन क्लब ने ट्राई बे्रकर के माध्यम से 03-02 से जीता। आज खेले गये मैचों के निर्णायकों की भूमिका में अजीत रावत, अभिषेक, अनूप, विष्णु एवं प्रियाशुं रहे। विजेता प्रतिभागियों को खेल विभाग की ओर से पुरस्कार वितरित किये गये। इस मौके पर मनोज भण्डारी, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी वीएस चैधरी, सहायक प्रशिक्षक रश्मि बिष्ट, रमेश पंखोली, जगदीश रावत, तनवीर अहमद, विकेन्द्र चैहान, दिव्या सती कैलखुरा आदि मौजूद थे।