गोपेश्वर (चमोली)। माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से चमोली जिले के सभी विकास खंडों में कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। अतिथि शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा विकास खंडो में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देते हुए सरकार से कैबिनेट में पास अतिथि शिक्षकों की मांग का शासनादेश जारी करने की मांग की है।
बता दें कि अतिथि शिक्षक संघ की ओर से अपने प्रदेश कार्यकारणी के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में सोमवार से दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। अतिथि शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष मंगलीराम ने कहा कि लंबे से समय से उनका संघ सरकार से मांग करता आ रहा है कि अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न मानते हुए उनके भविष्य को सुरक्षित किया जाए तथा जो अतिथि शिक्षक अपने जनपदों से बाहर के जनपदों में कार्यरत है उन्हें उनके जनपदों में भेजा जाए। जिस पर वर्तमान सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में इन मांगों पर मुहर भी लगा दी थी लेकिन दो माह गुजर जाने के बाद भी अभी तक उस पर शासनादेश जारी नहीं हुआ है जिससे अतिथि शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अभी संघ ने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है यदि जल्द ही शासनादेश जारी नहीं होता है तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर ब्लाॅक अध्यक्ष दशोली अरविंद सिंह, विनोद कुमार, सरिता नेगी, हयात सिंह आदि मौजूद थे।