थराली (चमोली)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के शहीद भवानी दत्त स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज चेपड़ों की दो छात्राओं कन्नुप्रिया व रीता का चयन इंस्पायर अवार्ड छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। अवार्ड के तहत छात्राओं को उच्च शिक्षा में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गढ़िया ने बताया है कि इंस्पायर अवार्ड में चयन 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण उच्चतम अंकों के आधार पर किया जाता है। छात्रवृत्ति उच्च अंक प्राप्त उन छात्रों को दी जाती है जो पारिवारिक रूप से गरीब हो। उच्च प्राप्तांक में से भी एक फीसदी छात्रों का ही चयन छात्रवृत्ति के लिए किया जाता है। प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रवृत्ति के तहत अब दोनों छात्राओ को उच्च शिक्षा में अध्ययान करने के लिए प्रतिवर्ष 80 हजार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। विद्यालय से छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड छात्रवृत्ति में चयन होने पर विद्यालय परिवार ने छात्राओं को बधाई और शुभकामनाऐं दी है। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्राओं को मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रमाण सौंपा है।