गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग से आगे पुरसाड़ी गांव के समीप एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में बाइक पर सवार एक व्यक्ति घायल हो गया है। जबकि दूसरा व्यक्ति चोटिल हो गया है। दोनों लोगों को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे पर चमोली की ओर अपनी बाइक से आ रहे दीपक कुंवर व राकेश चंद्र की बाइक पुरसाड़ी के समीप अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे दीपक के सिर और पैर पर चोट लगने से वह घायल हो गया है। जबकि राकेश के सिर और कमर पर हल्की चोट लगी है। गौरतलब है कि बाइक चलाते हुए दीपक ने हेल्मेट पहना हुआ था, जिससे दुर्घटना में बड़ा हादसा होने से टल गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें