स्थानीय लोगों के साथ मिल कर पुलिस ने घायलों को निकाला
देवप्रयाग (पौड़ी गढ़वाल)। पौडी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र के व्यास घाट मोटर मार्ग पर एक इंडिको कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिससे वाहन में सवार दो लोग घायल हो गये है। घायलों का उपचार के लिए सीएचसी बागी भेजा गया है।
थाना देवप्रयाग पर सूचना प्राप्त हुई कि व्यास घाट मोटर मार्ग पर एक इण्डिको कार गहरी खाई में गिर गयी है। सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील पंवार मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से घायल का रेस्क्यू किया गया।
घायल व्यक्ति का नाम पता
चालक अकरम अहमद पुत्र अहमुद्दीन (उम्र-32 वर्ष), निवासी चरतल्ला, पोस्ट पोखाल, तहसील कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
जलील अहमद पुत्र अल्लाह बख्श, (उम्र-40 वर्ष) निवासी घर गांव, पोस्ट मजहाडी, तहसील कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल
पुलिस टीम
थानध्यक्ष सुनील पवार
आरक्षी कुलदीप कुमार, रामपाल, संजय कुमार, होमगार्ड कैलाश, सूरज, पंकज