गैरसैण (चमोली)। चमोली जिले के गैरसैंण ब्लाॅक की ग्राम पंचायत कुशरानी में सिविल भूमि में स्थिति घास के प्लाॅट पर लगी आग की चपेट में आने से प्राथमिक विद्यालय सेठू झूमाखेत के दो कमरे जलकर खाक हो गया है। सूचना मिलने के बाद रविवार को शिक्षा, राजस्व और वन विभाग की टीम ने घटना स्थल का स्थालीय निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले में आग लगने के कारणों का पता लगाने के साथ ही शीघ्र विद्यालय भवन निर्माण की मांग उठाई है।
बता दें कि शनिवार की रात्रि करीब आठ बजे ग्राम पंचायत कुशरानी के सेठू-झूमाखेत में सिविल भूमि पर स्थित घाट प्लाट पर अचानक आग भड़क उठी। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सूखी घास होने के चलते आग ने कुछ ही पलों में विकराल रुप धारण कर लिया और देखते ही देखते पास में मौजूद प्राथमिक विद्यालय के भवन को अपनी चपेट में ले लिया। विद्यालय पर आग लगने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर खासी मशक्कत के बाद विद्यालय भवन पर लगी आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर जिला पंचायत सदस्य अवतार सिंह पुंडीर, गौतम सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधाना आशा देवी के साथ ही शिक्षा, राजस्व और वन विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। केदारनाथ वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी एमएस बिष्ट ने बताया कि आग सिविल भूमि पर स्थिति घास के प्लाॅट से लगी है। प्रथम दृष्टा अज्ञात लोगों की ओर से घास पर आग लगाना प्रतीत होता है। जबकि मामले में आग लगाने केे कारणों को जानने के लिये राजस्व विभाग की ओर जांच की जा रही है।