गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र नीती घाटी के सूकी गांव के समीप गाड़ी ब्रिज के नीचे नदी में बुधवार को दो शव अर्धनग्न अवस्था में मिले है। जिनकी शिनाख्त नेपाली मूल के लोगों के रूप में की है। जबकि एक अन्य युवक लापता बताया जा रहा है। जिसकी खोजबीन एसडीआरएफ की ओर से की जा रही है। राजस्व पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर इसकी छानबीन करने के बाद मामले को रेगुलर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को स्थानीय लोगों की ओर से गाड़ी ब्रिज के नीचे नदी में दो शव दिखायी देने की सूचना राजस्व पुलिस तपोवन को दी। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसकी छानबीन शुरू की। जिसके बाद मामला रेगुलर पुलिस क्षेत्र में होने के बाद इसकी सूचना कोतवाली जोशीमठ को दी गई। जहां से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला। पुलिस पूछताछ में मृतकों की शिनाख्त 24 वर्षीय बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल निवासी सुभाष पांडे पुत्र तारावती पांडे और इसी गांव के 23 वर्षीय चित्र बहादुर पुत्र कविराम बहादुर के रूप में हुई हुई है जबकि घटना में हरि पुत्र राम प्रसाद लापता है। जिसकी तलाश पुलिस और एसडीआरएफ की टीम की ओर से की जा रही है।

वर्चुअल थाना पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि मंगलवार की रात को नेपाली मूल के कछ लोग मजदूरी करने के लिए आए थे। जिसमें से चार लोगों ने बहुत ज़्यादा नशा कर रखा था उनमें से दो लोग यही मृतक है, जबकि एक लापता है, जिसके कपड़े नदी किनारे मिले है। जिसकी संभवतः नदी में बहने की आशंका है। चौथा व्यक्ति 22 वर्षीय नोक बहादुर पुत्र बाल बहादुर जो कि उनके साथ था ने बताया कि मंगलवार को चारों ने अत्याधिक नशा किया गया था, यहां पहुंचने के बाद नशा होने के कारण वह सो गया था, बाक़ी तीनों व्यक्ति आग सेक रहे थे, उसके बाद क्या हुआ उसको नहीं पता नहीं। घटनास्थल के पास ही इनके रहने का स्थान है। पुलिस की ओर से दोनों शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम की कार्रवाई की जा रही है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!