गोपेश्वर (चमोली)। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय श्रीदेव सुमन योग्यता छात्रवृत्ति के लिए चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नेशनल पब्लिक स्कूल के दो छात्रों का चयन हुआ है। छात्रों के चयन पर विद्यालय परिवार के साथ ही अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कपरुवाण ने बताया कि बीते माह अप्रैल में शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तर पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें उनके विद्यालय के छह छात्रों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से दो छात्रों तनुजा पुत्री बिरेंद्र सिंह फरस्वाण ग्राम बुरांसीधार पगना विकासखण्ड नन्दा नगर ने दूसरा और रोहित पुत्र भगवान सिंह नेगी निवासी बनधार, कनोल ने पांचवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया किं इस सत्र से विद्यालय में नई-नई गतिविधियां आयोजित की जायेंगी जिससे छात्रों को निखारा जायेगा। इस बार गढ़वाली बोली में पत्र लेखन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 12 छात्रों ने भाग कर अपने माता-पिता, दादा-दादी और मामा को पत्र लिखा जिसे विद्यालय और से पोस्ट किया गया। आगे भी अन्य प्रतियोगिताओं को आयोजित कर छात्रों को समाजिक सोच के देश का अच्छा नागरिक बनाने के लिए विद्यालय कृत संकल्पित है।