posted on : November 17, 2021 3:48 pm
गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड क्रांति दल चमोली आगामी 20 नवम्बर से बदरीनाथ धाम से दिल्ली के जंतर मंतर तक उत्तराखंड की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पदयात्रा शुरू कर रही है।
उक्रांद के जिला संगठन मंत्री दिगम्बर फरस्वाण ने बताया कि उत्तराखंड के लिए भू-कानून बनाने, उत्तराखंड को हिमाचल की तर्ज पर विकसित करने, उपनल कर्मियों का मानदेय बढ़ाने, रोजगार को लेकर उक्रांद ने 20 नवम्बर से 12 दिसम्बर पर पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा बदरीनाथ धाम से शुरू होकर दिल्ली के जंतर मंतर तक पहुंचेगी। जहां पर धरना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस पदयात्रा में बढ़ी संख्या में लोग शामिल होकर दिल्ली पहुंचेगे जहां सरकार से उत्तराखंड की समस्याओं के समाधान की मांग की जायेगी।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
