गोपेश्वर (चमोली)। उत्तराखंड क्रांति दल ने शनिवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन किया।
शनिवार को गोपेश्वर के तिराहे पर प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए उक्रांद कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के मुखिया का पुतला दहन कर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार हर मामले में असफल रही है। उक्रांद के केंद्रीय सचिव अनदीप नेगी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस चार सालों में कोई विकास कार्य नहीं किये है आज स्थिति यह है कि उत्तराखंड में बेरोजगार, मंहगाई अपने चरम पर है। वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी उत्तराखंड के लोग महरूम हो रखे है। उन्होंने कहा कि एक लंबे समय से उत्तराखंड क्रांति दल यहां के लोगों को मूल निवास प्रमाण पत्र देने की मांग करती आ रही है लेकिन आज तक सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जिसका परिणाम यह है कि यहां के लोग आज भी अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि विकास खंड घाट की जनता एक लंबे समय से सड़क चैड़ीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है लेकिन सरकार आंख मूंद कर बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इसका जबाव जरूर देगी और इस सरकार को उखाड़ फैंकने में उक्रांद के साथ खड़ी होगी। इस मौके पर अनदीप नेगी, दिगम्बर फस्र्वाण, राजेंद्र, दिनेश, अनूप सेमवाल, सूरज, विक्रम पंवार आदि मौजूद थे।