गोपेश्वर (बद्री विशाल)। जोशीमठ क्षेत्रवासियों की मुहिम आखिरकार कामयाब हुई और सरकार को जनता की दबाव के आगे झुकना पड़ा। जोशीमठ के रविग्राम मे स्टेडियम निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम मे चमोली जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया ने इस प्रकरण पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सचिव नागरिक उड्डयन से भूमि हस्तांतरण के लिए अनापत्ति देने तथा सचिव खेल विभाग को भूमि मांग के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।
बता दें कि रविग्राम मे जिस भूमि पर स्टेडियम निर्माण की मांग की जा रही है वह भूमि अभी नागरिक उड्डयन विभाग के नाम दर्ज है। इस भूमि को हस्तांतरण के लिए विभाग की एनओसी जरूरी है। साथ ही इस भूमि को खेल एवं युवा कल्याण के नाम किए जाने के लिए खेल विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना होगा। शासन स्तर से नागरिक उड्डयन की ओर से अनापत्ति मिलने तथा खेल विभाग से भूमि मांग का प्रस्ताव उपलब्ध होने पर ही जिला प्रशासन की ओर से भूमि हस्तांतरित की जा सकती है। जिलाधिकारी की ओर से शासन से इस पर अपेक्षित कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया गया है।
