बड़कोट। धरासू-यमुनोत्री मोटर मार्ग पर कल्याणी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त जसवंत चौहान 40 पुत्र राजेन्द्र चौहान, निवासी गौल बनाल, बड़कोट के रुप में हुई। पुलिस ने अनुसार कार सवार बड़कोट से उत्तरकाशी जा रहा था । मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस घटना से बनाल क्षेत्र में शोक की लहर है। युवा जसवंत चौहान मिलनसार और सरल स्वभाव के थे। युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे। उनके निधन से परिजन सदमे में हैं। लोगों को इस घटना पर यकीन नहीं हो पा रहा है।
उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार सड़क हादसों के मामले सामने आ रहे हैं. इन हादसों में कई लोग अपनी जानें गंवा रहे हैं. ऐसी ही दुखद खबर उत्तरकाशी से आ रही है, जहां देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं. इस खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, बीती देर रात करीब 2 बजे यमुनोत्री हाइवे पर कल्याणी के सिल्लाधार के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनाग्रस्त इग्निस मारुति कार की वाहन संख्या UK-07DR-0129 है. वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरा. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का रेस्क्यू किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान जसवंत सिंह, उम्र 40 वर्ष, पुत्र राजेन्द्र सिंह चौहान, निवासी गोल पुजेली, बनाल उत्तरकाशी के रूप में हुई है. यह हादसा तब हुआ जब जसवंत बड़कोट से उत्तरकाशी के लिए जा रहा था.