गनीमत यह रही की समय रहते पहुंच गये ग्रामीण, नही तो हो सकता था बड़ा हादशा
खटीमा। एक तेज रफ्तार कार रेलवे क्रॉसिंग के पास तालाब में गिर गई। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चारों कार सवारों को कार से बाहर निकाला। गनीमत रही कि समय रहते सभी को निकाल लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के चांदा गांव के पास की है।
भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र खटीमा के ग्राम चांदा में बीती देर रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरे तालाब में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह चारों कार सवारों को रस्सी की सहायता से बाहर निकाला। गनीमत रही कि समय रहते सभी को निकाल लिया गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें