बदरीनाथ (चमोली)। गुरूवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी पुत्री श्रीयशी निशंक व आचार्य महामंडलेश्वर यतीन्द्रा नंद सरस्वती गिरी महाराज के साथ हेली काप्टर से बदरीनाथ पहुंच भवना बदरीनाथ के दर्शन कर देश की खुशहाली की प्रार्थना की।
केंद्रीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री के बदरीनाथ मंदिर परिसर में पहुंचने पर उनका स्वागत धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल, देवस्थानम बोर्ड के प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, सहायक मंदिर अधिकारी राजेंद्र ंिसंह चैहान ने किया। धर्माधिकारी ने निशंक को अंगवस्त्र व भगवान बदरीनाथ का प्रसाद भेंट किया। डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों के साथ बदरीश वन के उचित संरक्षण को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा देश-विदेश से बदरीनाथ धाम में पहुंचने वाले विशिष्ट जनों के साथ बदरीश वन में एक पौधा रोपण की योजना बनायी जाए। जिससे बद्रीश क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक नई पहल से जागरूकता आ सके। उन्होंने क्षेत्र में संस्कृत विश्वविद्यालय,सहित आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय पर भी चर्चा की। कुछ समय बदरीनाथ में रूकने के बाद निशंक वापस लौट गये।