गोपेश्वर (चमोली)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 13 मार्च से भरारीसैण गैरसैण में आयोजित विधान सभा के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा विधान सभा का घेराव करेंगे। जिसके लिए प्रदेश के सभी जिलों से कर्मचारी, शिक्षक विधान सभा के लिए कूच करेंगे।
मंगलवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए संयुक्त मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पूरन सिंह फरस्वाण ने कहा कि संयुक्त मोर्चा एक लंबे समय से ओपीएस बहाली की मांग करता आ रहा है इसके लिए धरना, प्रदर्शन के साथ ही कई मौकों पर विभिन्न माध्यमों से सरकार को अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया गया है लेकिन सरकार है कि उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए इस बार बजट सत्र के पहले दिन 13 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों से अपनी मांग को लेकर कर्मचारी, शिक्षक विधान सभा कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में इसके लिए प्रभारी तैनात कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है उम्मीद है कि दस हजार से अधिक शिक्षक, कर्मचारी गैरसैण भरारीसैण पहुंचेगे। उन्होंने कहा कि इस बार उनके सामने करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है। अब शिक्षक और कर्मचारियों का सब्र खत्म हो गया है। उनके सामने उनका भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। 60 साल सरकार का अंग बनकर उसके लिए कार्य करते रहने के बावजूद सेवानिवृत्ति पर मनरेगा मजदूरी से भी कम पेंशन मिलना उनकी सेवा के साथ अन्याय है। जिससे वे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पूरन फरस्वाण, महासचिव नरेश भट्ट, जिला संरक्षक लक्ष्मी नेगी, जिला महासचिव सतीश कुमार, जिला संरक्षक डा. बृजमोहन रावत, सीमा पुण्डीर, प्रदीप सिंह, दिनेश नेगी आदि मौजूद थे।