गोपेश्वर (चमोली)। देश के प्रथम गृहमंत्री लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सोमवार को महाविद्यालय में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। एकता दौड़ में बालक वर्ग में राहुल राणा ने प्रथम, संजय ने द्वितीय, अमन सिंह ने तृतीय जबकि बालिका वर्ग में मानसी ने प्रथम, हिमानी ने द्वितीय एवं हेमंती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता शपथ पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत देश को राष्ट्रीय एकता के एक सूत्र में पिरोया। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को भी उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण किया एवं कहा कि एक ओर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारत को आंतरिक रूप से सशक्त बनाया वहीं दूसरी ओर इंदिरा गांधी ने बाहरी शक्तियों से देश का बचाव किया। दोनों ही महान विभूतियों ने देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए महान योगदान दिया। इस अवसर पर प्रो. रचना नौटियाल, डाॅ. ललित तिवारी, डॉ. नाभेन्द्र गुसाईं, डॉ. एसएस रावत, मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. डीएस नेगी आदि मौजूद थे।