गोपेश्वर (चमोली)। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय शिविर में बुधवार को यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एण्ड एनर्जी स्टडीज की ओर से दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में यूपीईएस से आये हुए डॉ. बीके चतुर्वेदी और डॉ. मोहम्मद याकूब ने वीडियो विजुअल के माध्यम से छात्रों को ऊर्जा के संरक्षण, ऊर्जा के सीमित संसाधनों और पेट्रोलियम संरक्षण की जानकारी दी। साथ ही भविष्य में सोलर पैनल के माध्यम से सौर ऊर्जा के प्रयोग के बारे में बताया गया। डॉ. अत्रि नौटियाल ने छात्रों से पलायन न करने के साथ ही पहाड़ में रहकर ही अपना विकास करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कुंवर सिंह रावत ने छात्रों को कहा कि वे परम्परागत और गैर परम्परागत तरीके से अपने स्तर पर ऊर्जा का संरक्षण और संवर्धन करें। कक्षा 12वीं के छात्र अनिल ने दिखाये गये विजुअल की समीक्षा की गयी। विद्यालय के 11वीं के छात्र रविन्द्र बिष्ट ने ऊर्जा, जल और पर्यावरण संरक्षण पर विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य डीएस कण्डेरी, श्रीकृष्ण पुरोहित, योगेन्द्र कुंवर, डॉ. प्रमोद पाण्डेय, अरविंद सिंह, विनोद पुरोहित, ज्योति कपरूवाण, भुवनेश्वरी चैहान, अनीता आर्य, जानकी परमार, के साथ ही राजकीय बालिका इंटर काजेज गोपेश्वर और राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल नैग्वाड की छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया।