गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला के निकटवर्ती मंडल क्षेत्र में होली मनाने के दौरान दो पक्षों हुई लड़ाई में दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वंही सूचना मिलने पर पुलिस की ओर से हमला करने वालो की खोजबीन शुरू कर दी गयी है।
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण निर्माण विभाग में अपर सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत संदीप राणा पुत्र शीशपाल राणा व जिला बचत अधिकारी अर्शित गोंदवाल अपनी पत्नी व अन्य लोगों के साथ मंडल स्थित लोनिवि गेस्ट हाउस में होली की पार्टी के लिये गए थे। जहां अचानक चार से पांच अज्ञात लोग मौके पर पहुंचकर उनके साथ मौजूद महिलाओं को रंग लगाने की जिद्द करने लगे। जिसे लेकर जब संदीप और अर्शित ने उनका विरोध किया तो अज्ञात लोगों ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे संदीप और अर्शित घायल हो गए। जिन्हें सूचना मिलने पर विभागीय लोगों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां संदीप और अर्शित कि गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है। वंही उनकी ओर से दिए गए फोटो के आधार पर पुलिस की ओर से हमला करने वालों को खोजबीन की जा रही है।