जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ नगर क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की ओर से नगर के सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए पोस्टर चस्पा किये गये है। जिसमें प्रसव के दौरान चिकित्सा केंद्र के कर्मचारियों की ओर से भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये हैं। जिसके बाद नगर में स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
बता दें कि जोशीमठ नगर में किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से एक पत्रनुमा पोस्टर कई सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर दिये गये हैं। पत्र उपजिलाधिकारी के नाम लिखा गया है। जिसमें स्पष्टतौर पर प्रसव गृह को भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए सरकारी सुविधाओं का लाभ न मिलने की बात कही गई है। साथ ही प्रसव के दौरान उपयोग होने वाली दवाईयां, रुई जैसी आवश्यक वस्तुएं भी खुले बाजार से मंगवाने, प्रसूता को भोजन उपलब्ध न कराये जाने के साथ ही प्रसव के बाद मिठाई के नाम पर नगद धनराशि लेने का भी आरोप लगाया गया है। इस पोस्टर के बाजार में चस्पा होने के बाद सीएचसी जोशीमठ की कार्य प्रणाली जहां सवालों के घेरे में आ गई है। वहीं मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है।
सीएचीसी जोशीमठ को लेकर बाजार में चस्पा किये गये पोस्टरों की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। यदि मामले चिकित्सा केंद्र में तैनात कर्मचारी दोषी पाये जाते हैं। तो कर्मचारियों पर विभागीय नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
डा. एमएस खाती, एसीएमओ, गोपेश्वर-चमोली।