गोपेश्वर (चमोली)। वैसे तो समस्याओं को लेकर, धरना, प्रदर्शन, पुतला दहन, चक्का जाम के साथ ही अन्य तरीके अपना कर आंदोलन करना एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन यहां साइलेंट गु्रप के युवाओं ने एक नया तरीका निकाला है। युवा लोगों को किसी भी समस्या को लेकर एक पत्र देकर उन्हें बधाई देते है कि आपके शहर, क्षेत्र में फलां समस्या है और आप खामोश है। इसके लिए आपको बधाई।
साइलेंट गु्रप के सदस्यों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी के साथ ही चिकित्सालय की तमाम समस्याओं को लेकर एक बधाई पत्र शहर के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ ही जन सामान्य को वितरित किया है। जिसमें उन्होंने जिला चिकित्सालय की दुदर्शा को बंया करते हुए इसे रेफर सेंटर होने की बात कही है। साइलेंट गु्रप के सदस्य अनुराग पोखरियाल, कृष्णा, राहुल, सुमित, भानू, शिवांजल आदि का कहना है कि विकास के तमाम दावों की बात तो की जा रही है लेकिन विकास के हाल ये है कि 1960 में बना जिला चिकित्सालय आज भी अपनी दुर्दशा के लिए रो रहा है। छोटी सी भी बीमारी होने पर मरीज को यहां से रेफर कर दिया जाता है। जो कि एक स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। बावजूद इसके यहां के बुद्धिजीवी वर्ग से लेकर सामान्य जनमानस तक भी इसके लिए आवाज उठाने को तैयार नहीं है। जो कि दुखद है। इसीलिए उन्होंने मुख्यालय की समस्याओं के साथ ही चमोली जिले की समस्याओं को नजर अंदाज किये जाने के लिए सभी को बधाई दी है। और आगे भी वे अन्य तरीकों से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास करते रहेंगे।
