गोपेश्वर (चमोली)। उपनल कर्मियों ने मंगलवार को समान कार्य के लिए समान वेतन दिये जाने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के सम्मुख धरना दिया साथ ही सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ भी किया गया। जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया है।
उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजन योगेंद्र सिंह लिंगवाल ने कहा कि एक लंबे समय से विभिन्न विभागों में उपनल के माध्यम से बेरोजगार युवा कार्य कर रहे है। न्यायालय तथा श्रमायुक्त के निर्देश के बाद भी उन्हें समान का कार्य का समान वेतन नहीं दिया जा रहा है। साथ ही कतिपय विभागों में कर्मचारियों की आवश्यकता होने के बाद भी उपनल कर्मियों को हटाया जा रहा है जो कि बेरोजगारों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि उर्जा विभाग ने कई उपनल कर्मियों को बिना कारण बताये ही हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उपनल कर्मियों के कार्यरत होने के बाद भी उन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है जबकि उनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है ऐसे में इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिन पदों पर उपनल कर्मी कार्यरत है उन्हें खाली न समझा जाए। जिन विभागों ने बिना वहज कर्मचारियों की सेवा समाप्त की है उन्हें बहाल किया जाए, सेवा के दौरान किसी उपनल कर्मी की मौत होने पर उसका 20 लाख का बीमा किया जाए तथा उनके आश्रितों को रोजगार दिया जाए। इस मौके पर अजय शाह, अनिल तोपाल, बीरेंद्र कंडेरी, रजना बडवाल, सरिता, मीना, दीपक सिंह, संदीप पुरोहित आदि मौजूद थे।