गोपेश्वर (चमोली)। नमामि गंगे अभियान के तहत बुधवार को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर गोपेश्वर में पोस्टर, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का विषय गंगा ही सेवा, नदी नहीं संस्कार है, गंगा व स्वच्छ निर्मल गंगा स्वस्थ गंगा आदि को लेकर छात्र छात्राओं ने पोस्टर पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
महाविद्यालय में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में करिश्मा ने प्रथम, अवंतिका गढ़िया ने द्वितीय, सुषमा ने तृतीय, पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अवंतिका व द्वितीय स्थान प्रीति और तृतीय स्थान मनोज सिंह, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अवंतिका गढ़िया, द्वितीय स्थान अमीषा पवार, तृतीय स्थान शिवानी नेगी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ, भालचंद्र सिंह नेगी नोडल अधिकारी नमामि गंगे और वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में डॉ. बीपी देवली, डॉ. मनीष डंगवाल, डॉ. भावना मेहरा, डॉ. बंदना लोहानी, डॉ. सबज कुमार, डॉ. मनोज नौटियाल, डॉ. एसपी उनियाल आदि उपस्थित थे।