गोपेश्वर (चमोली)। हिंदू नव वर्ष के अवसर पर चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, समेत विभिन्न संगठनों ने झांकी निकाल कर नगर में भ्रमण कर हिन्दू नव वर्ष का अभिनन्दन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
शुक्रवार को गोपीनाथ मंदिर परिसर से मुख्यबाजार में विभिन्न समितियों के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। ढोल, नगाड़े, ऊं शब्द से अलंकृत सैकड़ों झंडों, पताकाओं और भारत माता की जय, गौ हत्या बंद हो, भारत अखंड हो, प्राणियों में सद्धभावना हो, विश्व कल्याण हो के उद्घोष किये गये। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं ने गोपेश्वर बस स्टेशन पर बने पांडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाऐं बांसती परिधानों में शामिल हुई। कार्यक्रम में वीएचपी के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली, विभाग मंत्री पवन राठौर, जिला अध्यक्ष राकेश मैठाणी, उपाध्यक्ष तुलसी भट्ट, विभाग मंत्री प्रदीप फरस्वाण, हरीश तिवारी, प्रकाश नेगी, शान्ति प्रसाद भट्ट , बीरेंद्र पुरोहित, शंभू प्रसाद पंत, हरी प्रसाद ममगाई, मुस्कान रावल, बजरंग दल जिला संयोजक विनोद राणा, भाजपा की जिला सोशल मीडिया प्रभारी शांति राणा आदि मौजूद थे।