गोपेश्वर (चमोली)। देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को गोपेश्वर में किसान, छात्र संगठनों सहित अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया। संगठनों पदाधिकारियों ने इस दौरान राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर किसानों की मांग पर साहनुभूति पूर्वक विचार करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस विधिक प्रकोष्ट, अखिल भारतीय किसान सभा, राज्य निर्माण आंदोलनकारी संगठन, जनवादी महिला समिति, भाकपा, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग उठाई। उन्होंने केंद्र सरकार पर आंदोलन की अनदेखी करते हुए, आंदोलन के तोड़ने के षड़यंत्र करने का आरोप भी लगाया है। कहा कि सरकार को जहां किसानों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर कार्रवाई करनी चाहिए, वहीं सरकार कारपोरेट के इशारे में नये कृषि कानूनों को किसानों पर थोपना चाहती है। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, किसान सभा के जिलाध्यक्ष बस्ती लाल, ज्ञानेंद्र खंतवाल, विनोद जोशी, अनुसूया सिंह, रघुलाल, भूपाल सिंह आम आदमी पार्टी के अनूप रावत, कुलदीप नेगी, अनुराग पोखरियाल आदि शामिल थे।