गोपेश्वर/कर्णप्रयाग/जोशीमठ (चमोली)। भारतीय संविधान की 72वीं वर्षगाठ के मौके जिलाधिकारी कार्यालय के साथ ही विभिन्न विभागीय कार्यालयों में संविधान शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने कलक्ट्रेट परिसर में अधिकारी व कर्मचारियों को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई।
यहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों की जिम्मेदारी भी दी है। सभी देशवासियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की समप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिये कार्य करने चाहिए। इसके साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित थानों और चैकियों में भी पुलिस अधिकारी और जवानों ने संविधान की शपथ लेकर अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया।
महाविद्यालय जोशीमठ में हुई भाषण प्रतियोगिता
संविधान दिवस पर महाविद्यालय, जोशीमठ में नमामि गंगे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में राजनीति विज्ञान के सहायक प्रो. अरुण कुमार ने संविधान की प्रस्तावना, विशेषता एवं मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रो. वीएन खाली ने की,उन्होंने कहा कि सभी को अपने मौलिक अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों की भी जानकारी होनी चाहिए।
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता भी हुई जिसमें गोपी उनियाल प्रथम, शिवानी पंवार द्वितीय, तृतीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सिंह राणा ने किया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ. जीके सेमवाल, डॉ. सुमन सिंह राणा, राहुल तिवारी, किशोरी लाल, नवीन कोहली, डॉ. मुकेश कुमार, धीरेन्द्र सिंह, सुरेंद्र विक्रम सिंह पडियार आदि मौजूद थे।
कर्णप्रयाग महाविद्यालय में हुई विभिन्न प्रतियोगिताऐं
संविधान दिवस के अवसर पर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग प्रभारी डा. कविता पाठक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डा. एमएस कंडारी ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के डा. केआर डंगवाल ने किया। इस मौके पर न्यायिक सक्रियता विषय पर भाषण प्रतियोगिता में वंदना ने प्रथम, अनुसूया रतूड़ी ने द्वितीय तथा सोहन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में राहुल रोधियाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डा. मदन शर्मा, डा. चंद्रावती टम्टा, डा. मृगांक मलासी, डा. हरीश बहुगुणा, डा. दिशा शर्मा आदि मौजूद थे।