गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की नगर पालिका व नगर पंचायतों गी ओर से रविवार को अपने अपने नगर पंचायत व नगर पालिकाओं को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये।
जिला मुख्यालय गोपेश्वर में नगर पालिका की ओर से प्रेरणा जागृति समिति के सहयोग से गौरादेवी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके मौके पर पालिका अध्यक्ष गोपेश्वर सुरेंद्र लाल ने नगर वासियों से नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग की अपील की गई। इस मौके पर प्रेरणा जागृति के अध्यक्ष लोकेश रावत सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
वहीं नगर पंचायत नंदप्रयाग की ओर से रविवार को स्कूली बच्चों के सहयोग से स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान यहां बच्चों की ओर नगर क्षेत्र मेें नुक्कड़ नाटक आयोजित कर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही बच्चों ने लोगों से निर्धारित स्थानों पर कूड़ा निस्तारण की अपील की। नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने कहा कि बच्चों को मुहीम से जोड़कर अभियान शुरु किया गया है। जिसका निरंतर संचालन किया जाएगा। इस मौके पर समद्धि वैष्णव की टीम ने नगरवासियों गीले व सूखे कचरे के निस्तारण के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी रघुवीर राय सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहीं नगर पालिका गोपेश्वर व प्रेरणा जागृति संस्था की ओर से गोपेश्वर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर को स्वच्छ रखने के लिये डोर-टू-डोर कलेक्शन के उपयोग के लिये नगरवासियों को प्रेरित किया गया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह, संजय आर्य, युद्धवीर बत्र्वाल, उदय सिंह रावत, चन्द्रशेखर सिंह नेगी, राजीव कुमार और वीरेंद्र बत्र्वाल आदि मौजूद थे।
इधर पीपलकोटी नगर पंचायत की ओर से स्वच्छता को लेकर एक राजकीय इंटर कालेज नौरख में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सपना प्रथम, ज्योति द्वितीय व दीक्षा वर्मा तीसरे स्थान पर रही। विजेता प्रतिभागियों को नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश लाल बंडवाल ने पुरस्कृत किया।