गोपेश्वर (चमोली)। बाल दिवस के अवसर बाल भवन गोपेश्वर मे बच्चों ने फैंसी ड्रेस, भाषण, गीत, नाटक और नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किये गये, वहीं कठूर गांव में भी मेरा घर मेरी पाठशाला के बच्चों ने आॅन लाइन तथा आफ लाइन प्रतियोगिता आयोजित की।
बाल भवन में आयोजित फैंसी ड्रेस मे आस्था नेगी प्रथम, कार्तिक द्वितीय, नयन तृतीय, कविता पाठ मे अंशूल प्रथम, प्रज्वल द्वितीय, साक्षी तृतीय, नृत्य मे प्रथम रोहन, द्वितीय सिद्धि, तृतीय स्थान पर चांदनी और उपासना संयुक्त रूप से विजयी रही। जबकि भाषण मे अरशीया प्रथम आस्था द्वितीय और कृतिका तृतीय पर रही। इस अवसर पर बाल भवन के निदेशक विनोद रावत ने बच्चों के अधिकार और कर्तव्यों के बारे मे भी बताया जानकारी दी साथ ही शिक्षणोत्तर गतिविधियों खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये आवश्यक बताया। बाल भवन की ओर से खानाबदोष लोगो के बच्चों को अक्षर ज्ञान की किताबो और मिठाई वितरित कर उनके अविभावको को बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित किया।
वहीं बाल दिवस पर ग्राम सभा कठूड़ के नवयुवकों ने मेरा घर मेरी पाठशाल के बच्चों से आनलाइन और आफलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गये। छात्रा अंशिका बिष्ट कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए युवक मंगल दल का आभार भी प्रकट किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता सुनील नाथन बिष्ट ने किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में इस तरह का आयोजन करके ग्राम सभा कठूड़ के नवयुवकों की यह एक सराहनीय पहल शुरू की है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मंन्जू भारती, ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह कनवासी सहित गांव के अन्य लोग मौजूद थे।