गोपेश्वर (चमोली)। ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग करने के लिए राजकीय इंटर कालेज देवलधार में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्रों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कौशल विकास किया जा रहा है।
बता दें कि राज्य में शिक्षा विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश में एक जून से 12जून तक वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से विभिन्न महत्वपूर्ण एवं उपयोगी गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इसी क्रम में राइका ग्वाड़-देवलधार में समर कैंप का आयोजन कर छात्रों को योगा क्लासेज, पेंटिंग एवं क्राफ्ट, शास्त्रीय नृत्य, फोक सांग, जुम्बा क्लासेज, आयुर्वेद, ब्यूटी एवं वैलनेस, मास्टर-सेफ, कैरियर काउंसलिंग, साइबर अपराध से कैसे बचें, गुड-मैनर्स आदि वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से इन उपयोगी गतिविधियों को सीख रहे हैं।
विद्यालय में वर्चुअल क्लास प्रभारी पीपी पुरोहित और एवं प्रभारी प्रभात रावत की देखरेख में छात्र-छात्राएं प्रतिदिन प्रातः नौ बजे से दोपहर साढे बारह बजे तक समर-कैम्प में प्रतिभाग कर रहे है।