गोपेश्वर (चमोली )। ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर चमोली से पीछे मैठाणा के पास एक सूमो वाहन सड़क पर ही पलट गया। वाहन में आठ सवारियां मौजूद थी, सभी को सुरक्षित निकाल दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन को सड़क से किनारे कर वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाई।
कर्णप्रयाग से गोपेश्वर के लिए आ रही गोपेश्वर यूनियन की गाड़ी अचानक मैठाणा में आते ही सड़क पर पलट गई। जिससे सवारियों में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे गोपीनाथ टैक्सी यूनियन के चालकों ने सवारियों को गाड़ी से सुरक्षित बाहर निकाला और अन्य वाहनों से उन्हें गंतव्य को भेजा। पुलिस थानाध्यक्ष ने बताया कि क्रेन की मदद से वाहन को खड़ा किया जा रहा है। वाहन में टेक्निकल फाल्ट आ गया था। घटना की जांच की जा रही है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें