गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के सीमांत सहकारी संघ के मालवाहक वाहन स्वामियों ने जिला प्रशासन से जिले में ओवर लोडिंग मालवाहकों के संचालन पर रोक लगाने के मांग उठाई है। मंगलवार को वाहन स्वामियों ने मामले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग उठाई। उन्होंने कहा गया कि जिले में कुछ माल वाहक वाहन चालकों की ओर से ओवर लोडिंग में सामान का परिवहन किया जा रहा है। जिससे एक ओर जहां दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, वहीं अन्य माल वाहक वाहन स्वामियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने मामले में संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने को लेकर निर्देशित करने की मांग की है। इस मौके पर नरेंद्र सिंह राणा, पृथ्वी सिंह रौतेला, मनीष कठैत, आनंद सिंह रावत, जोध सिंह, राजेश खंडूरी आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें