पिरान कलियर दरगाह में पीआरडी जवान का उगाही करता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ-साथ सिस्टम की लापरवाही को भी उजागर कर रहा है। बता दें कि पीआरडी कर्मियों को दरगाह में शांति व्यवस्था और फर्जी खादिमों पर लगाम लगाने के लिए लगाया गया है, लेकिन जिस काम को फर्जी खादिम अंजाम देते थे, अब उसी राह पर ये पीआरडी कर्मी भी चल पड़े हैं। दरअसल यहां अक्सर जायरीनों की शिकायत रहती है कि दरगाह के अंदर कथित तौर पर फर्जी खादिम नजराना लेकर अपनी जेब में रखते हैं। इसी कृत्य को रोकने के लिए वर्दीधारी पीआरडी कर्मियों को लगाया गया है। लेकिन पीआरडी कर्मी भी उसी काम को अंजाम दे रहे हैं। फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
हरिद्वार। जिले की पिरान कलियर दरगाह में तैनात एक पीआरडी जवान का अवैध उगाही करता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीआरडी जवान किसी जायरीन से रुपए लेकर जेब में रखता नजर आ रहा है। अभी हाल ही में दरगाह में लंबे समय से तैनात पीआरडी कर्मियों को हटाकर उनकी जगह दूसरे पीआरडी कर्मियों की तैनाती की गई है। पूर्व में रहे कर्मियों पर अवैध उगाही और जायरीनों से नजरे-नियाज लेने की शिकायत अधिकारियों के कानों तक पहुंची थी। जिसके बाद सभी पीआरडी कर्मियों को हटाकर उनकी जगह दूसरे पीआरडी कर्मियों को तैनात किया गया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें