जोशीमठ (चमोली)। गढ़वाल स्काउट की ओर से जोशीमठ पहुंची विजय मशाल यात्रा को लेकर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गढवाल स्काउट की ओर से 1971 युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों व शहीद सैनिक के परिजनों को सम्मानित किया गया।
जोशीमठ के रविग्राम खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जहां स्कूल बच्चों की ओर से देशभक्ती गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वहीं जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने यहां कार्यक्रम में पहुंचे 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का हिस्सा रहे सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया। पूर्व सैनिक भागवत प्रसाद थपलियाल ने कहा कि भारत सरकार की ओर से भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम से पूर्व सैनिकों में खुशी का माहौल है। विजय मशाल यात्रा का नेतृत्व कर रहे सूबेदार दलीप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 दिसंबर 2020 को अमर ज्योति से देश की चार दिशाओं में चार मशालें रवाना की है। जो एक वर्ष तक देश के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर 1971 युद्ध के सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिवारों से मुलाकात करेगी। इस मौके पर गढवाल स्काउट के अधिकारी और जवान मौजूद थे।