गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के रोपा गांव के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के पति पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मामले में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को पत्र सौंपकर मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।
ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान पद महिला अरक्षित होने के चलते ग्राम पंचायत में महिला ग्राम प्रधान रेखा देवी हैं। लेकिन रेखा देवी के पति हरीश लाल की ओर से यहां प्रधान के कार्यों में हस्तक्षेप किया जा रहा है। बल्कि रेखा देवी के स्थान पर उनके पति हरीश लाल की ओर से सरकारी दस्तावेजों में हस्ताक्षर, अगूंठे के निशान व मुहर का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने प्रधान पति पर पद का लाभ उठाकर गांव के भुतेर गदेरे में करीब 100 नाली भूमि पर अवैध कब्जा करने, कब्जे की भूमि का सुधार कार्य मनरेगा से करवाने, उद्यानीकरण व वनीकरण के नाम पर सरकारी धन के अनैतिक उपयोग करने, राज्य वित्त की धनराशि का भुगतान भी अपने रिश्तेदार व चहेतों करवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना से विधवा, विकलांग व निराश्रितों का नाम सूची से हटाने, पूर्व से निर्मित प्रसूति गृह का नव निर्माण दिखाकर धन आहरण, बरसाती गदरे में धार निर्माण कर धन की बरबादी करने, अनुसूचित जाति के मनरेगा श्रमिकों को कार्य न दिये जाने सहित विभिन्न योजनाओं को मनमाने तरीके से संचालन का सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने मामले में जिलाधिकारी उच्च स्तरीय जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। इस मौके पर भरत लाल, भजन, संजय, दर्शन लाल, सीता देवी, प्रीतम, स्मिता, अनीता, देवी लाल, रुक्मणी देवी, वीर लाल आदि मौजूद थे।