नारायणबगड़ (चमोली)। चमोली जिले के नारायबगड़ ब्लॉक के डांगतोली गांव के ग्रामीणों का पांच दिनों से चल रहा आंदोलन मंगलवार को पीएमजीएसवाई के अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्थगित हो गया है। यहां अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों को एक माह में मामले में कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों ने तय समय सीमा में कार्रवाई न होने पर पुनः आंदोलन शुरु करने की चेतावनी दी है।
बता दें कि नारायणबगड़ ब्लाक के पीएमजीएसवाई की ओर से वर्ष 2017 में मींग गधेरा-डांगतोली-सनेड़ सड़क का निर्माण किया गया। इस दौरान डांगतोली गांव के ग्रामीणों के आवासीय भवन, गोशाला, पैदल रास्ते एवं पेयजल लाइन को निर्माण कार्य से भारी नुकसान हुआ। जिसके बाद से ग्रामीण लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं। लेकिन विभाग की ओर से वर्तमान तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसे चलते बीत छह अगस्त को ग्रामीणों ने नारायणबगड़ तहसील परिसर में धरना शुरु कर दिया था। ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए मंगलवार को पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाड़ी व तहसीलदार रवि शाह ने ग्रामीणों से वार्ता की। जिस पर अधिशासी अभियंता की ओर से ग्रामीणों को एक माह में ग्रामीणों की समस्या के निराकरण का लिखित आश्वासन दिया। जिस पर ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया है। इस मौके पर ग्राम प्रधान बैनोली सुनील कोठियाल, धर्म सिंह रावत, जयवीर सिंह, आनंद सिंह, राजेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह, गुल्लीराम आदि मौजूद थे।