गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के कर्णप्रयायग विकास खंड के नौटी-किरसाल मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की ओर से इन दिनों सड़क के दोनों ओर बने हुए आवासीय और व्यावसायिक भवनों का नाप कर भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने बैठकर आंदोलन करने का मन बना लिया है।
दरअसल इन दिनों उच्च न्यायालय के निर्देश पर स्टेट हाईवे के दोनों तरफ सरकार की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की जा रही है लेकिन लोक निर्माण विभाग की ओर से अवैध अतिक्रमण के बजाय लोगों की पुश्तैनी जमीन पर बने व्यावसायिक और आवासीय भवनों का नाप जोक किया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने भारी आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशित से ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग की कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग अवैध अतिक्रमण खोजने के बजाय लोगों के पुश्तैनी भूमि पर बने आवासीय और व्यावसायिक भवनों को निशाना बना रहा है। बैठक के दौरान क्षेत्रीय व्यापारियों और भवन स्वामियों का कहना है कि शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और एसडीएम से वार्ता की जायेगी। यदि वार्ता के बाद कोई ठोस निर्णय नहीं निकलता है तो विभाग और सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। बैठक में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व सदस्य अरुण मैंठाणी, भाजपा ग्रामीण मंडल के महामंत्री सुभाष नौटियाल, पूर्व प्रधान कैलाश नौटियाल, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख सुभाष रावत, सुनील मैठाणी, नरेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, राम सिंह, खुशाल सिंह, पूरण सिंह, सुनील देवली, देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, पप्पू, मदन मैठाणी, विनोद चैहान, विक्रम सिंह, गणेश सिंह समेत नौटी, तोली, धानेई, नंदासैन,कफलोडी, पुंनगांव, बिसौणा, पुड़ियानी, कोली, जाख, चैंडली आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।